राजस्थान के जालोर जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक दंपति और उनके दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सायला के पोषाणा उनड़ी गांव के मामाजी मंदिर के पास हुआ है। घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार शाम करीब 6 बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
#WATCH जालोर, राजस्थान: सायला थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा, “आज शाम उनड़ी-पोसाना हाईवे पर एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर चार लोग सवार थे। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां वे मृत पाए गए। ट्रक को जब्त कर लिया गया है… कार्रवाई जारी है…” pic.twitter.com/SqIS2DXGND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
घटना के बाद चालक फरार
दरअसल, बावतरा गांव निवासी उत्तमपुरी गोस्वामी (32), उनकी पत्नी पिंटा देवी (30) और उनके दो बच्चे हेमराज (5) व चिंटू (8) बाइक पर कोरा गांव में एक शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे। पोषणा-उनडी रोड पर बजरी से लदे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामले की दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सायला थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब परिवार बावतारा से कोरा गांव जा रहा था। मृतकों की पहचान उत्तम पुरी, उनकी पत्नी पिंटा देवी और बेटों राज और चिंटू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र 8 और 5 साल थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर भीनमाल-सायला मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें शांत करने और सड़क को फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।