राजस्थान : जयपुर के एक शोरूम में संदिग्ध डिब्बा मिलने से मचा हड़कंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : जयपुर के एक शोरूम में संदिग्ध डिब्बा मिलने से मचा हड़कंप

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर नगर इलाके में एक शोरूम को मिले संदिग्ध डिब्बे में कोई विस्फोटक

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर नगर इलाके में एक शोरूम को मिले संदिग्ध डिब्बे में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्ध डिब्बे को जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजधानी जयपुर के जवाहनगर इलाके में एक शोरूम में शुक्रवार को एक संदिग्ध डिब्बा पहुंचने से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते ने शनिवार को इस डिब्बे की जांच की और उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। 
व्यक्ति संदिग्ध डिब्बा लेकर पहुंचा
पुलिस के अनुसार इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां मीडिया को बताया कि जवाहर नगर में एक शोरूम में एक व्यक्ति संदिग्ध डिब्बा लेकर पहुंचा था। शोरूम संचालक ने इसे लेने से मना कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध वस्तु को थाने लेकर गई।
कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली
अधिकारी ने बताया कि यह घटनाक्रम शुक्रवार शाम छह से रात 12 बजे के बीच का है। पुलिस ने डिब्बा लेकर पहुंचे ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया है व उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बम निरोधक दस्ते ने शनिवार को संदिग्ध डिब्बे की जांच की। अधिकारी के अनुसार डिब्बे में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। उसे जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।