राजस्थान : शिक्षक द्वारा छात्रा से अश्लील हरकतें करने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : शिक्षक द्वारा छात्रा से अश्लील हरकतें करने का आरोप

पुलिस के अनुसार इस स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने बाद में रिपोर्ट

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में एक निजी स्कूल में आज सुबह अभिभावकों ने एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। काफी संख्या में एकत्रित होकर आये लोग सूरतगढ़ में बड़पल मार्ग पर स्थित अंजना पब्लिक स्कूल में घुस गये। उन्होंने आरोपित शिक्षक राजेश सोनी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। स्कूल पि्रंसीपल नीलम सांगवान, उनके पति तथा स्टाफ के सदस्यों ने बीच-बचाव किया। इत्तिला मिलने पर सूरतगढ़ सिटी थाना से सब इंस्पेक्टर भूपसिंह दलबल सहित स्कूल पहुंचे आरोपी शिक्षक राजेश सोनी को थाने ले गये।
पुलिस के अनुसार इस स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने बाद में रिपोर्ट देते हुए बताया कि यह शिक्षक कई दिनों से स्कूल में उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी कर रहा था। उसकी पुत्री डरी-सहमी रहती थी, जिसने पूछने पर कल शाम को शिक्षक द्वारा स्कूल में की जा रही हरकत के बारे में बताया। छात्रा ने लगभग दस दिन पहले स्कूल में एक शिक्षिका को शिक्षक की हरकत के बारे में बताया था, लेकिन उक्त शिक्षिका ने उल्टा उसे ही डांट दिया।
परसों छात्रा ने पि्रंसीपल नीलम सांगवान को बताया तो उसने वहम होना कहकर बात को टाल दिया। पुलिस के अनुसार आज स्कूल में इस बात को लेकर हंगामा हो जाने पर यह आरोप भी लगाये गये हैं कि यह शिक्षक अन्य छात्राओं के साथ भी छेड़खानी करता था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सूरतगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक विद्याप्रकाश ने शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।