राजस्थान : बीजेपी को राहत, किरोड़ी लाल मीणा की 10 साल बाद घर वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : बीजेपी को राहत, किरोड़ी लाल मीणा की 10 साल बाद घर वापसी

NULL

राजस्थान में एनपीपी प्रमुख किरोड़ी लाल मीणा की करीब 10 साल बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी में वापसी हो गई है। किरोड़ी लाल मीणा अपनी पत्नी और विधायक गोलमा देवी के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ विधायक गीता देवी भी रहीं। राजधानी के बीजेपी मुख्यालय पर मीणा को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मीणा को पार्टी का दुपट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। मीणा की वापसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष अशोक परनामी सहित कई मंत्री शामिल हुए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए मीणा ने कहा कि आज वह ससम्मान घर वापसी पर बहत खुश हैं और पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करते हुए आगामी चुनावों में पार्टी को फिर सत्ता में वापसी करने में जुटेंगे।

इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि नेशनल पीपुल्स पार्टी का भाजपा में विलय हो गया है और इनके तीन विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर मोबाइल पर मिस कॉल देकर डॉ. किरोडी़ लाल मीणा, गोलमा देवी और विधायक गीता वर्मा और समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और उनके समर्थकों का पार्टी में हार्दिक स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि मतभेद हो सकते है लेकिन मनभेद कभी डॉ. मीणा के मन में कभी नहीं रहा। डॉ. मीणा की विचारधारा हमेशा से ही भाजपा की रही थी लेकिन कुछ मतभेदों के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ी थी। लेकिन अब मतभेद समाप्त हो गए है।

परनामी ने कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को ताकत मिलेगी और कांग्रेस पार्टी जो सत्ता में आने के लिए मुंगेरी लाल के सपने देख रही है, उस सपने को भाजपा कभी पूरा नहीं होने देगी और वर्ष 2018 में सीएम राजे के नेतृत्व में पार्टी फिर से राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि इस विलय में सीएम राजे ने आगे बढ़कर भूमिका निभाई है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।