Rajasthan Politics: सांसद किरोड़ी लाल ने गहलोत सरकार पर 66 हजार करोड़ के खदान घोटाले का आरोप लगाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan Politics: सांसद किरोड़ी लाल ने गहलोत सरकार पर 66 हजार करोड़ के खदान घोटाले का आरोप लगाया

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को खनन एवं भूतत्व विभाग में हुए घोटालों का पदार्फाश किया

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को खनन एवं भूतत्व विभाग में हुए घोटालों का पदार्फाश किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर 66000 करोड़ रुपये के खदान घोटाले का आरोप लगाया। सांसद ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, गहलोत के इस कार्यकाल में भी खान विभाग में अनियमितताएं हुई हैं। राज्य की खदानों को एक साथ लूटा जा रहा है।
सांसद ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है, जहां सबसे अधिक खनन पट्टे दिए गए हैं। ई-नीलामी के बजाय दान में परमिट बांटे गए हैं। उन्होंने कहा, राज्य में अवैध खनन हो रहा है। सरकार ने एक ऑनलाइन प्रबंधन प्रणाली सॉफ्टवेयर बनाया, जिसमें खदान मालिकों द्वारा 27000 करोड़ का घोटाला किया गया।
सांसद ने कहा कि मार्च 2022 से अरावली की पहाड़ियों में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद वहां भारी तादाद में खनन हो रहा है। अलवर जिले की रामगढ़ तहसील में 50 से अधिक स्थानों पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिसमें सरकार ने लगभग 200 करोड़ रुपये का जुर्माना माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनन पर मौके पर ही जुर्माने में 48 प्रतिशत की छूट दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।