नफरती चिश्ती को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस को करने पड़े बहुत जतन.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नफरती चिश्ती को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस को करने पड़े बहुत जतन..

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की पैंगबर मोहम्मद की टिप्पणी पर नफरती भाषण देकर लोगों को बरगलाने

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की पैंगबर मोहम्मद पर की गयी टिप्पणी पर नफरती भाषण देकर लोगों को बरगलाने की कोशिश करने वाले को चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद से अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं। वह लगातार पुलिस को अपनी पीछे भगाकर थका रहा था, लेकिन कानून के चक्र में फंसने से वह बच नही पाया। जिस वक्त राजस्थान की पुलिस शाहिनायतगंज पुलिस के साथ गौहर चिश्ती को पकड़ने गई थी, उस समय उसने मकान की पहली मंजिल की खिड़की से कूदने की कोशिश की थी,  लेकिन पुलिस टीम ने छत पर ही पकड़ लिया।  
हवाई मार्ग के जरिए जयपुर से हैदराबाद भागा 
अजमेर पुलिस गौहर चिश्ती को पकड़ने के लिए पुरी मुस्लिम वेशभूषा को निभा रही थी। पुलिस को  मुखबिर से सूचना मिली थी की गौहर खान जयपुर छोड़कर हैदराबाद भाग चुका हैं। उसके लिए पुलिस पूरी मुस्लिम वेशभूषा में उसके ठिकाने पहुंची जंहा नफरती भाषण देने वाला गौहर चिश्ती छिपा हुआ था। हैदराबाद की  तोपखाना मस्जिद जो कि बेगम बाज़ार थाना इलाक़े का क्षेत्र है, वहाँ ग़ौस महल इलाक़े में अहसान उर्फ़ मुन्नवर  की चूड़ियों की दुकान है. गौहर ने प्रशासन  से बचने के लिए एक तारीख को मुन्नवर का मोबाइल इस्तेमाल किया था। 
राजस्थान पुलिस की टीम में शामिल पांचों लोगों ने गौहर को दबोचने के लिए पूरी तरह मुस्लिम वेश अपनाया।   कई बार पुलिस की टीम में तोप खाना मस्जिद में नमाज़ के वक्त तमाम दस्तूर भी निभाए।  
सूचना लीक ना हो इसलिए सीक्रेट रखा गया प्लान 
राजस्थान पुलिस गौहर चिश्ती को लेकर बड़ी असमंजस में दिखाई पड़ रही थी । पुलिस को शक था की अगर सूचना लीक हो गई तो पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ सकती हैं।  इसलिए पुलिस ने गौहर को पकड़ने का प्लान पूरी तरह सीक्रेट रखा । ताकि गौहर चिश्ती हाथ से ना निकल पाएं। पुलिस टीम ने बताया की गौहर औऱ मुन्नवर ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और साथ पुलिस जवानों पर हमला किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।