Rajasthan News : PM मोदी ने भाजपा विधायक अमृतलाल मीना के निधन पर जताया दुख
Girl in a jacket

Rajasthan news : PM मोदी ने भाजपा विधायक अमृतलाल मीना के निधन पर जताया दुख

Rajasthan news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सलूम्बर भाजपा विधायक अमृत लाल मीना के निधन पर दुख व्यक्त किया। इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी के तीन बार के आदिवासी विधायक अमृतलाल मीना, जिनकी उम्र 64 वर्ष थी, का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘राजस्थान के सलूम्बर से भाजपा विधायक अमृत लाल मीना जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। वे एक मेहनती पार्टी कार्यकर्ता थे, जिन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने में बहुमूल्य योगदान दिया। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!’

Highlight :

  • भाजपा विधायक अमृतलाल मीना का निधन
  • विधायक अमृतलाल मीना के निधन पर पीएम ने जताया दुख
  • राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया 

अमृतलाल मीना के निधन से भाजपा में शोक का लहर

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक्स पर शोक संदेश में लिखा, ‘सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीना के हृदयाघात से निधन की खबर से स्तब्ध हूँ। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी पवित्र आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।’

सलूंबर से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान - BJP  MLA from Salumbhar Amritlal Meena passed away due to heart attack ntc -  AajTak

बाबूलाल खराड़ी ने संवेदना व्यक्त की

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमारी पार्टी के एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य का आज निधन हो गया। वे मेरे भाई जैसे थे तथा उनके परिवार से मेरा बहुत ही करीबी रिश्ता था। उनके जाने से हमारे जीवन में जो खालीपन आया है, उसे कोई नहीं भर पाएगा। उनके जैसा व्यक्ति मिलना बहुत ही दुर्लभ है। मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार के साथ हैं।’

भाजपा विधायक फूल सिंह मीना ने जताया दुख

भाजपा विधायक फूल सिंह मीना ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘वे हमारे बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य थे। मुझे उम्मीद है कि उनका परिवार इस बड़े नुकसान से उबर पाएगा। मीना अपने काम में बहुत अच्छे थे तथा हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित करते थे।’ अमृतलाल मीना 2004 में सलूम्बर सरदा पंचायत समिति के सदस्य थे और 2007 से 2010 तक उदयपुर जिला परिषद के सदस्य भी रहे। 2013 में कांग्रेस पार्टी की बसंती देवी मीना को हराकर मीना पहली बार भाजपा विधायक चुने गए थे। वे 2018 और 2013 में कांग्रेस सदस्य रघुवीर मीना के खिलाफ फिर से चुने गए।

(Input From ANI)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।