Rajasthan News: गहलोत ने रबी फसल की बुवाई के लिए आवश्यक डीएपी खाद व यूरिया की समयबद्ध आपूर्ति के निर्देश दिये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan News: गहलोत ने रबी फसल की बुवाई के लिए आवश्यक डीएपी खाद व यूरिया की समयबद्ध आपूर्ति के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को रबी फसल की बुवाई के लिए आवश्यक डीएपी खाद व यूरिया की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को रबी फसल की बुवाई के लिए आवश्यक डीएपी खाद व यूरिया की समयबद्ध आपूर्ति तथा वितरण सुनिश्चित कर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए।
गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर रबी फसलों के लिए उर्वरक एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री द्वारा दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में किसी भी कीमत पर किसानों के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए। बैठक में बताया गया कि अक्टूबर माह में अच्छी वर्षा होने से रबी की बुवाई गत वर्ष की तुलना में 15 लाख हेक्टेयर अधिक हुई है।
एक बयान के अनुसार, गत वर्ष की तुलना में गेहूं की बुवाई में लगभग 103 प्रतिशत की वृद्धि, जौ में 87, सरसों व तारामीरा में 16, चना में 27 तथा अन्य फसलों में लगभग 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अग्रिम बुवाई और अधिक बुवाई से उर्वरक, विशेषकर यूरिया की मांग प्रदेशभर में बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।