Rajasthan News : शिक्षा मंत्री कल्ला ने छात्रों को जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan News : शिक्षा मंत्री कल्ला ने छात्रों को जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी

राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला नेआज विद्यार्थियों से जंक फूड से दूर रहने और संयमित

राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला नेआज विद्यार्थियों से जंक फूड से दूर रहने और संयमित दिनचर्या अपनाने की सलाह दी।शिक्षा मंत्री ने आज बीकानेर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलगंज में दो कक्षों एवं जल मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने विद्यालय के छात्रों से बात की और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। शिक्षा मंत्री ने सलाह दी कि छात्र जंक फूड से दूर रहें तथा संयमित दिनचर्या अपनाएं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा छात्रों के हित में बजट घोषणा 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं तथा स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है। प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है।
1658743526 kaala
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा छात्रों के हित में बजट घोषणा 2022 में हजारों माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है। जिले में भी नए स्कूल और इन स्कूलों में आवश्यकता के अनुसार नए संकाय खोले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।