सजायाफ्ता कैदी ने जोधपुर सेंट्रल जेल में नशे के कारोबार का वीडियो किया वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सजायाफ्ता कैदी ने जोधपुर सेंट्रल जेल में नशे के कारोबार का वीडियो किया वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों सेंट्रल जेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को

सोशल मीडिया पर इन दिनों सेंट्रल जेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे खुलकर नशीले पदार्थ का सेवन जेल के कैदी कर रहे हैं। वीडियो में अफीम तक का नशा करते हुए कैदी नजर आ रहे हैं। 
1571141954 jodhpur central jail video
इतना ही नहीं कैदी मोबाइल भी यूज करते दिखाई दे रहे हैं साथ वह बता रहे हैं कि मोबाइल को कैसे रिपेयर किया जाता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक कैदी ने ही शेयर किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि जिस कैदी ने यह वीडियो वायरल किया था उसे अब उदयपुर जेल में शिफ्ट कर दिया है। 
जेल में सुरक्षा व्यवस्‍था के साथ सख्ती सबकी पोल इस वीडियो ने खोल दी
सेंट्रल जेल में आजाद सिंह राजपुरोहित नाम का कैदी है जो उम्रकैद की सजा काट रहा है उसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। सोशल मीडिया पर जेल के 3 से 4 वीडियो आजाद ने वायरल किए हैं और इन सभी वीडियो ने सुरक्षा और सख्ती सभी दावों की पोल खोल दी है।
1571141967 jodhpur central jail video
कुछ कैदी ग्रुप में बैठे हुए इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं और अफीम का नशा भी कर रहे हैं। इतना ही एक कैदी को मोबाइल का इस्तेमाल करता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा बैरक में हीटर लगाकर एक कैदी चाय बनाता हुआ भी दिखा रहा है। 
सारी सुविधाएं दी जाती हैं रसूख रखने वाले कैदियों को 
पिछले 14 सालों से कैदी आजाद सिंह राजपुरोहित सेंट्रल जेल में अपनी सजा काट रहा है। पाली जिले का रहने वाला आजाद सिंह राजपुरोहित ने जेल के अधीक्षक जगदीशप्रसाद पूनिया और जेल प्रशासन के बाकी कर्मचारियों पर कई गंभीर आरोप इस वीडियो में लगाते दिखे हैं। 
1571141977 jodhpur central jail video 1
आजाद सिंह ने इस वीडियो में बताया है कि सारी सुविधाएं उन कैदियों को जेल के अंदर दी जाती हैं जो रसूख रखते हैं। जब कैदी पैसे पूलिस कर्मचारियों को देते हैं तो उनकी जरूरत का हर सामान उन्हें दिया जाता है। पूूरे जेल स्टाफ में कैदियों से मिले पैसों को बांटा जाता है। 
1571141996 jodhpur central jail video 1
इतना ही नहीं जेल में उन कैदियों को परेशान किया जाता है जो पुलिस कर्मियों को पैसे नहीं देते हैं। उन कैदियों को धमकी दी जाती है कि पैसे दे दो वर्ना तुम्हें दूसरे जेल में शिफ्ट कर देंगे। 
इस वीडियो को अभी तक कोई बयान जेल प्रशासन ने नहीं दिया है
जेल प्रशासन इस वीडियो के वायरल होने के बाद चुप्पी साध कर बैठ गया है। इस पर उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। जबकि आजाद सिंह जिसने यह वीडियो वायरल किया था उसे उदयपुल जेल में जेल प्रशासन ने शिफ्ट कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।