राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे : वसुंधरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे : वसुंधरा

NULL

नई दिल्ली : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को तगड़ा झटका लगा है अजमेर और अलवर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की बढ़त इतनी है कि उनका जीतना तय है तो मांडलगढ़ में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस के विवेक धाकड़ ने 12976 वोटों के साथ जीत दर्ज की है। बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार विवेक धाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शक्ति सिंह हाडा 12,976 मतों के अंतर से हराया है।

कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ को 70,146 वोट हासिल हुए, जबकि भाजपा प्रत्याशी शक्ति सिंह हाडा को महज 57,170 वोट मिले। वहीं, आठ प्रत्याशियों में से स्वतंत्र उम्मीदवार गोपाल मालवीय शीर्ष दावेदार में शामिल थे। हार को स्‍वीकार करते हुए राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हम राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे। मैं भाजपा प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इन चुनावों में मेहनत की, लेकिन अब हमें और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

जनता की सेवा का जो प्रण हमने चार साल पहले लिया था, उसे पूरा करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। आज तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में जो फ़ैसला जनता ने दिया है, वह सिर आंखों पर। पिछले साल 28 अगस्त को भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई थी। जिस कारण रिक्त मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर 29 जनकरी को मतदान हुआ था। जीत से उत्साहित कांग्रेस ने विवेक धाकड़ पर ट्विटर पर बधाई दी है। वहीं, अलवर और अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं। अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस 72, 101 वोटों से बढ़त बनाए हुए है, वहीं, अजमेर में कांग्रेस 45, 321 वोटों की बढ़त पर है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।