राजस्थान : 50 हजार रुपए इनामी अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : 50 हजार रुपए इनामी अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार

मोटरसाइकिल बरामद की जबकि बदमाश ज्वाला के पास से चार तमंचे 315 बोर के बरामद किये गये। ज्वाला

राजस्थान में अलवर पुलिस ने पचास हजार रुपए के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर सहित दो बदमाशों को भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर भरतपुर जिले में नगर थाना क्षेत्र के आरसी गांव में सुरेश गुर्जर और उसके रिश्तेदार ज्वाला सिंह को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया।
 उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश कमरे में सो रहे थे। पुलिस ने चारों तरफ से कमरे को घेरकर बदमाश ज्वाला को दबोचा लिया तथा सुरेश से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, जिस पर उसने मना कर दिया। उसने बचने के लिए गैस सिलेंडर को फेंकते हुए पुलिस को धमकी देने लगा कि यहां से चले जाओ नहीं तो सिलेंडर में फायरिंग कर विस्फोट कर दूंगा। 
बाद में पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर सुरेश गुर्जर को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से दो तमंचे, एक देशी बंदूक, पचास कारतूस, तीन खुले कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल बरामद की जबकि बदमाश ज्वाला के पास से चार तमंचे 315 बोर के बरामद किये गये। ज्वाला उत्तर प्रदेश में मथुरा के गुलालकुण्ड का रहने वाला है। 
उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए आरसी गांव में दबिश दी और करीब पांच घंटे ऑपरेशन चला जिसमें अधिकारियों सहित पचास से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। उन्होंने बताया कि आरसी गांव निवासी सुरेश गुर्जर पर पुलिस ने पचास हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।