राजस्थान: कोटपूतली बोरवेल में फंसी बच्ची को आज निकालने की उम्मीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान: कोटपूतली बोरवेल में फंसी बच्ची को आज निकालने की उम्मीद

राजस्थान: कोटपूतली बोरवेल में बच्ची को आज निकालने की उम्मीद

राजस्थान के कोटपुतली में 23 दिसंबर को बोरवेल में गिरी साढ़े तीन साल की बच्ची को बचाने के लिए बचाव अभियान अब निर्णायक दौर में पहुंच गया है। आपदा राहत कर्मियों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद गुरुवार को अभियान पूरा होने की उम्मीद है। बता दें, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों सहित अधिकारी बच्ची को बचाने के लिए बचाव अभियान चला रहे हैं। बच्ची अपने पिता के खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी।

borlwell011 27 1735027021 691893 khaskhabar

कोटपूतली में आज भी रेस्क्यू जारी

सोमवार को एक 3 साल की बच्ची चेतना खेलते हुए 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थीं। तब से उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन अबतक कामयाबी नहीं मिली है। NDRF टीम के प्रभारी योगेश कुमार मीना ने कहा कि फंसी बच्ची तक पहुंचने के लिए उन्हें 170 मीटर गहराई तक खुदाई करनी होगी।

65 घंटों से अंदर फंसी बच्ची

मीना ने कहा, “पाइलिंग मशीन से खुदाई की जा रही थी, 150 मीटर नीचे तक खुदाई की गई, उसके बाद एक पत्थर मिला तो हमने पाइलिंग मशीन बदल दी। अभी 160 मीटर तक खुदाई की है और हमें 170 मीटर गहराई तक खुदाई करनी है…उम्मीद है कि हम आज इसे (बचाव अभियान) पूरा कर लेंगे।” मंगलवार को, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम के कर्मियों ने क्लिप की मदद से फंसी लड़की को 30 फीट ऊपर खींच लिया। उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) ब्रजेश चौधरी ने मंगलवार को कहा कि बचाव दल की प्राथमिकता अब बच्ची को जिंदा बचाना है।

आज निकालने की उम्मीद

इससे पहले, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) ओपी सरन ने कहा, “लड़की 150 फीट नीचे थी। क्लिप का उपयोग करके, हम उसे लगभग 30 फीट ऊपर ले आए हैं। हम उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं और एनडीआरएफ की टीम भी उसी में लगी हुई है। उसे लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है। हम पास में बोरिंग करके उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।