यौन उत्पीड़न के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने बड़ी रहत दी हैं। आसाराम की ओर से लगाई गई अर्जी को राजस्थान हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद अब आसाराम को आश्रम का खाना मिल सकेगा। आसाराम इस समय जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद है।
आसाराम के वकील प्रदीप चौधरी ने मंगलवार को बताया कि राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम को डॉक्टरों की सलाह के अनुसार जेल से बाहर का भोजन उपलब्ध कराने की अनुमति दी है। इससे पहले आसाराम ने अपनी पैरोल याचिका वापस ले ली थी।
मामले में सुनवाई के दौरान ही आसाराम की ओर से हाईकोर्ट में मेडिकल ग्राउंड के आधार पर आश्रम से खाना मुहैया कराने की अर्जी लगाई गई थी। इस अर्जी पर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायधीश जस्टिस संदीप मेहता एवं जस्टिस सुश्री प्रभा शर्मा की खंडपीठ में सुनवाई हुई।