वाजपेयी के निधन पर राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शोक जताया  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाजपेयी के निधन पर राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शोक जताया 

NULL

जयपुर राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया है । प्रदेश के राज्यपाल कल्याण सिंह ने वाजपेयी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है, ” अटलजी का शरीर तो शांत हो गया लेकिन उनकी दृढता, संवेदनशीलता, सह्दयता और प्रखरता कालजयी है जिसकी अमिट छाप युगों युगों तक विश्व पटल पर बनी रहेगी। ” मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीटर पर लिखा, ‘‘वाजपेयी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत दुख की घड़ी है जिसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं। अटल जी मेरे लिए पिता तुल्य थे, मार्गदर्शक थे। मुझे उनका सान्निध्य मिला, यह मेरा सौभाग्य है।’ उल्लेखनीय है कि वाजपेयी की हालत नाजुक होने की खबर के साथ ही आज राजस्थान गौरव यात्रा बीच में छोड़कर वसुंधरा आज दिल्ली चली गईं।

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वाजेपयी को हमेशा एक महान नेता, प्रखर वक्ता व बड़े दृष्टिकोण वाले नेता के रूप में याद किया जाएगा । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने ट्वीटर पर लिखा है कि जननायक वाजपेयी अपने आप में एक संस्थान थे। उन्होंने लिखा है,’लोकप्रिय वक्ता, लेखक और भारत रत्न जिनकी पूरी जीवनी स्वयं में एक संस्थान की तरह है, ऐसे जननायक देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि!’ प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।