राजस्थान सरकार ने किये 11 आईपीएस अधिकारियों और आईएएस अधिकारियों के तबादले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान सरकार ने किये 11 आईपीएस अधिकारियों और आईएएस अधिकारियों के तबादले

NULL

राजस्थान सरकार ने कल देर रात आदेश जारी कर 11 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों और 2 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया। वहीं एक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को आगामी आदेश तक पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में पुलिस महानिदेशक (अपराध अभिलेख ब्यूरो) कपिल गर्ग को अध्यक्ष, पुलिस हाउसिंग एंड कन्स्ट्रक्शन कारपोरेशन के पद पर भेजा गया है। सुनील कुमार महरोत्रा को महानिदेशक (पुलिस टेलिकम्यूनिकेशन एवं टेक्निकल) से आयुक्त राजस्थान फाउण्डेशन, डा भूपेन्द, सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल), राजीव कुमार दासोत को निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण), के। नरसिम्हा राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आरएसी) के पद स्थानांतरित किया गया है।

राजीव कुमार शर्मा को अतिरिक्त महानिदेशक (मानव तस्करी निरोधी) से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), जंगा श्रीनिवास राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे), सौरभ श्रीवास्तव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुनर्गठन) से निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी के पद पर भेजा गया है।

पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे सुष्मित विश्वास को पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक), बिनीता ठाकुर को पुलिस महानिरीक्षक (पुनर्गठन), रूपिन्दर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक (जेल) के पद पर भेजा गया है। वहीं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी इंदू कुमार भूषण को आगामी आदेश तक पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है।

कार्मिक विभाग के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विपिन चंद, शर्मा को आयुक्त, राजस्थान फाउण्डेशन से अतिरिक्त मुख्य सचिव (प्रशासनिक सुधार), और रूकमणि रियार को पदेन प्रबन्ध निदेशक (जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ) से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद डूंगरपुर पद पर भेजा गया है।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।