Rajasthan: गहलोत ने पशुपालन विभाग के कार्यालयों एवं संस्थाओं के लिए 9.43 करोड़ की स्वीकृति दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan: गहलोत ने पशुपालन विभाग के कार्यालयों एवं संस्थाओं के लिए 9.43 करोड़ की स्वीकृति दी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालन विभाग के कार्यालयों एवं पशुचिकित्सा संस्थाओं के भवनों की मरम्मत एवं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालन विभाग के कार्यालयों एवं पशुचिकित्सा संस्थाओं के भवनों की मरम्मत एवं रंग/सफेदी के लिए 9.43 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। प्रस्ताव के अनुसार पशुचिकित्सा संस्थाओं में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय, पशु चिकित्सालय, उपकेन्द, आदि शामिल होंगे। इन सभी संस्थाओं के भवनों की मरम्मत एवं रंग/सफेदी का कार्य इस राशि द्वारा किया जा सकेगा।
1659448916 4444
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा की अनुपालना में यह वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह राशि बिलि्डंग इन्फ्रा मेंटिनेंस फण्ड के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।