राजस्थान : कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का गठन, सचिन पायलट और अशोक गहलोत समेत 29 बड़े नाम शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का गठन, सचिन पायलट और अशोक गहलोत समेत 29 बड़े नाम शामिल

साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है ,इन चुनाव को लोकसभा के चुनाव से भी

साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है ,इन चुनाव को लोकसभा के चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा। आगामी मतदान मध्यप्रदेश, तेलंगाना,छत्तीसगढ़,मिजोरम और राजस्थान होने है। इन राज्यों के लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।  राजस्थान कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज करते हुए प्रदेश की चुनाव कमेटी का गठन कर दिया।इसमें चेयरमैन समेत 29 सदस्य है जिसमे अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों का नाम भी शामिल है।  
कमेटी में ये बड़े नाम शामिल 1689859379 list
कमेटी के चैयरमेन गोविंद सिंह डोटासरा है कमेटी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, रघुवीर मीणा, रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा, हरिश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेंद्र जीत मालवीय समेत कुल 29 सदस्य बनाए गए हैं।  
बैठक के बाद सचिन पायलट भी काफी खुश 
कमेटी का चेयरमैन सचिन पायलट को नहीं बनाए जाने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस आलाकमान की ओर से राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी मतभेद को दूर करने की कोशिश की गई।बैठक के बाद सचिन पायलट भी काफी खुश नजर आए थे उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि मिलकर चुनाव लड़ना है. 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।