Rajasthan: करौली में कम हुआ सांप्रदायिक तनाव, हटाया गया कर्फ्यू , बरकरार है धारा- 144 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan: करौली में कम हुआ सांप्रदायिक तनाव, हटाया गया कर्फ्यू , बरकरार है धारा- 144

राजस्थान के करौली में दो अप्रैल को नवसंवत्सर पर निकाली गई रैली के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की

राजस्थान के करौली में दो अप्रैल को नवसंवत्सर पर निकाली गई रैली के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटना से पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगाए कर्फ्यू को रविवार से हटा लिया गया।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, यह देखा जा रहा है कि त्यौहारो के समय ही दंगे होते जा रहे हैं। क्योंकि यह दंगलकारी देश के अलग- अलग राज्यों में हिंसा करके भारत के दो टुकड़े करना चाहते हैं।
कर्फ्यू की अवधि  को समाप्त कर दिया गया
 अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पारस राम मीणा ने बताया कि करौली में स्थिति सामान्य होने के चलते रविवार सुबह सात बजे तक के लिए घोषित कर्फ्यू की अवधि की समाप्ति पर उसे आगे नहीं बढ़ाया गया।मीणा के मुताबिक, जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर एहतियाती तौर पर अतिरिक्त पुलिस दस्तों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।