राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत बोले- प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सोची समझी रणनीति की जरूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत बोले- प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए सोची समझी रणनीति की जरूरत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घरवापसी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घरवापसी का मुद्दा फिर उठाते हुए कहा कि इन मजदूरों की आवाजाही के लिए कोई सुगम रणनीति बननी चाहिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों की सुगम आवाजाही के लिए एक रणनीति बननी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सोचसमझ कर बनाई गयी कोई रणनीति ही कामयाब हो सकती है। इसमें भारत सरकार द्वारा सुनियोजित तरीके से विशेष ट्रेन चलाना भी शामिल है।

सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, MSME क्षेत्र के लिए कई राहत कदम उठाये जाने का किया आग्रह

गहलोत ने लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है और केंद्र को राज्यों में किस पार्टी की सरकार है इसको देखे बिना, सभी राज्यों के लिए समान दिशानिर्देश जारी करते हुए इसमें भी एकता दिखानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।