Rajasthan : मुख्यमंत्री गहलोत बोले - साधु आत्मदाह प्रकरण पर राजनीति करना चाहती है भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan : मुख्यमंत्री गहलोत बोले – साधु आत्मदाह प्रकरण पर राजनीति करना चाहती है भाजपा

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर साधु आत्मदाह प्रकरण में राजनीति

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर साधु आत्मदाह प्रकरण में राजनीति करने का आरोप लगाया। साथ में केंद्र सरकार पर राज्यों में सरकारें बदलने के लिए प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल करने का भी इल्ज़ाम लगाया।गहलोत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आत्मदाह प्रकरण में भाजपा की ओर से गठित उच्‍च स्‍तरीय समिति ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया।
भरतपुर के डीग में बुधवार को आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु विजय दास का शुक्रवार देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मामले की जांच के लिए समिति बनाई है। इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा कि इलाके में सारी खानें वैध हैं और सरकार द्वारा इलाके को वनक्षेत्र घोषित किए जाने की पहल के बावजूद किन परिस्थितियों में साधु ने आत्मदाह किया इसकी जांच करवाई जा रही है।
गहलोत ने कहा, “भाजपा वाले राजनीतिक करना चाहते हैं क्योंकि धर्म का नाम आते ही वे सूरमा बन जाते हैं। (भाजपा अध्‍यक्ष) नड्डा ने समिति बनाई है और जो प‍त्र जारी किया है उसमें अवैध खनन लिखा गया है। उन्हें पता ही नहीं है कि मूल गलती अवैध खनन नहीं है। मूल बात यह है जिस पहाड़ पर खनन हो रहा है, उसे संत अपना धार्मिक पहाड़ बता रहे हैं। खनन सारा वैध है जो आज नहीं बरसों से हो रहा है। 2004 से यह मामला चल रहा है।’’इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के अवैध खनन के खिलाफ मौजूदा अभियान का इस  घटना से कोई संबंध नहीं है।
केंद्र सरकार बदले की भावना से ईडी का उपयोग कर रही है – अशोक गहलोत
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के सवाल पर मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, “धीरे धीरे देश समझ रहा है कि ये केंद्र सरकार बदले की भावना से ईडी का उपयोग कर रही है। सरकार बदलने में ईडी का उपयोग हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण महाराष्‍ट्र है। धन बल के आधार पर लोकतंत्र को ‘हाइजैक’ कर रहे हैं जो नहीं होना चाहिए।”
गहलोत ने उम्मीद जताई कि मौजूदा सरकार के ‘शानदार कामकाज’ को देखते हुए जनता अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर मौका देगी और पार्टी दोबारा सरकार बनाएगी।गहलोत ने कहा कि इस सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं और किसानों से लेकर, मजदूर और युवाओं के लिए काम किया है तथा सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार किया है।उन्होंने कहा कि वह जनता से अपील करेंगे कि वह इस सरकार का काम देखकर उसे एक और मौके दे।
इससे पहले एक अखबार के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ निष्पक्ष होकर अपनी भूमिका निभाए और राज्य सरकार हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए उनके साथ खड़ी है।उन्‍होंने कहा कि पत्रकारिता में आलोचना तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए, जिससे सुधार किया जा सके।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-ढ़ाणी तक पहुंचाने में मीडिया अपनी अहम भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।