राजस्‍थान उपचुनाव : प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्‍थान उपचुनाव : प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत

NULL

राजस्थान के अजमेर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है। आपको बता दे कि बीजेपी एवं कांग्रेस दोनों की ओर से अजमेर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने का प्रयास किया गया। रोड शो में दोनों दलों ने अपनी ताकत का एहसास कराया।

कांग्रेस ने जहां पुष्कर रोड ग्लिट्स सिनेमा के पास से जनसंपर्क अभियान का आगाज किया तो बीजेपी का जनसम्पर्क राजा साइकिल चौराहे से शुरू किया गया है। इसके मायने साफ हैं कि कांग्रेस अजमेर उत्तर में अंतिम दिन अपनी ताकत झोंकना चाहती है, वहीं भाजपा अजमेर दक्षिण विधानसभा छोर से अपने पांव मजबूत करने की कोशिश में जुटी रही। दोनों दलों ने शनिवार को जमकर अपना वर्चस्व दिखाने का प्रयास किया।

आपको बता दे कि लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार के आखिरी दिन कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ सचिन पायलट ने पुष्कर में रोड शो किया। पुष्कर रोड शो में उनके साथ कांग्रेस के स्टार प्रचारक राज बब्बर भी थे। कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा के समर्थन में दोनों कांग्रेस नेताओं ने वोट मांगकर कांग्रेस को जीताने की अपील की है।

वही , बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के समर्थन में राजा साइकिल जिन दत्त सूरी सर्किल से प्रारंभ होकर श्रीनगर रोड, केसरगंड, सीताराम बाजार, डिग्गी चौक, प्लाजा सिनेमा, क्लॉक टावर, मदार गेट, गांधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, महावीर सर्किल होते हुए बजरंगगढ़ चौराहे पर समाप्त होगा। रोड शो में सरकार, प्रभारी मंत्री, संगठन प्रभारी, विधायक, पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मौजूदा लोकसभा के तीन साल पूरे हो चुके हैं। तीन साल तक सांवरलाल सांसद रहे। अब पांच महीने बाद चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में नए सांसद के पास महज डेढ़ साल का वक्त रहेगा। अप्रेल-मई 2019 में लोकसभा के उपचुनाव होंगे। कम समय में नए सांसद को अधिक कामकाज करके दिखाना होगा। वरना इसका खामियाजा उनकी पार्टियों को भुगतना पड़ेगा।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।