राजस्थान : प्रतापगढ़ में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, गोली मारकर धड़ से अलग की गर्दन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : प्रतापगढ़ में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, गोली मारकर धड़ से अलग की गर्दन

सूचना मिलने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें वहां मृत पाया। पुलिस ने बताया कि हमलावर बीजेपी

राजस्थान के प्रतापगढ़ में बीजेपी नेता की बाइक सवार हमलावरों ने दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावरों ने पहले बीजेपी नेता समरथ कुमावत पर गोली चलाई फिर गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। घटना के वक़्त समरथ कुमावत सड़क किनारे खड़े थे। पुलिस ने कहा कि बाइक पर सवार तीन से चार बदमाशों ने पहले गोली मारी और उसके बाद तलवार से उसके गर्दन को अलग कर दिया। यह मर्डर दक्षिणी राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गांव में हुआ है।

सूचना मिलने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें वहां मृत पाया। पुलिस ने बताया कि हमलावर बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला करने के बाद तुरंत वहां से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुमावत के शव के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। साथ ही वे हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

चुनाव के तुरंत पहले हुई इस घटना को लेकर राज्य बीजेपी में काफी रोष है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बीजेपी नेता कुमावत के परिजनों ने कहा है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। उनके परिवार के साथ-साथ उनका पूरा गांव इस घटना के बाद सदमें में है।

वह बीजेपी के एक सक्रिय नेता बताए जाते थे। इधर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा कि में बीजेपी नेता की निर्मम हत्या की निंदा करता हूं। इस तरह के कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। गहलोत ने आगे कहा कि राज्य में लचर कानून व्यवस्था इस चीज की जिम्मेदार है। उन्होंने ट्वीट कर ये बातें कही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।