Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को देर रात एक भीषण हादसा हुआ। यहां भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग-29 कवास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूटना मिलने ही पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, हादसा विमान में तकनीकी खराबी के होने के कारण हुआ है। गनीमत यह रही कि इस बड़े हादसे में पायलट सुरक्षित हैं। वायुसेना ने एक बयान जारी कर बताया कि हादसे में पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। फिलहाल हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
Highlights
- बाड़मेर में फाइटर प्लेन मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हुआ
- हादसे में पायलट सुरक्षित है
- भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए
भारतीय वायुसेना ने दी हादसे की जानकारी
भारतीय वायु सेना ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
During a routine night training mission in Barmer sector, an IAF MiG-29 encountered a critical technical snag, forcing the pilot to eject. The pilot is safe and no loss of life or property was reported. A Court of Inquiry has been ordered.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 2, 2024
11 सालों में बाड़मेर में यह नौवां विमान हादसा
बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान सुनसान इलाके मे उतरा तो लोगों को तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। लिहाजा स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जो हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार पिछले 11 सालों में बाड़मेर में यह नौवां विमान हादसा है। इससे पहले भी मिग-21, मिग-27 और सुखोई-30 जैसे लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लेकिन अच्छी बात यह रही कि सभी हादसों में पायलट सुरक्षित रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं