राजस्थान: गोशाला में 62 गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान: गोशाला में 62 गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मृत गायों का पोस्टमार्टम कर विसरा जांच के लिए गोशाला भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला जहरीला चारा

राजस्थान के बीकानेर जिले की एक गोशाला में 62 गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। मृत गायों का पोस्टमार्टम कर विसरा जांच के लिए गोशाला भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला जहरीला चारा खाने का बताया जा रहा है। घटना बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील की दुलचासर गोशाला की है। 
जानकारी के अनुसार, गोशाला में कल शाम हरा चारा खाने के बाद कुछ गायों की तबीयत बिगड़ने लगी और मंगलवार सुबह तक कुल मिलाकर 62 गायों ने दम तोड़ दिया। कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सबीना बिश्नोई ने बताया गोशाला में हरा चारा खाने के बाद गायों की हालत बिगड़ी। सूचना मिलते ही अधिकारी व चिकित्सा टीमें पहुंच गयीं। मृत गायों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर विसरा जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट  आने पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी, प्रथम दृष्टया मामला विशाक्त चारा खाने का लग रहा है। 
इस बारे में गोशाला संचालकों ने सेरूणा पुलिस थाने में शिकायत दी है। इसमें कहा गया है कि बाहर से मंगवाए गए हरा चारा खाने के बाद गायों की हालत बिगड़ी और 62 गायों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। 
श्रीडूंगरगढ़ के विधायक गिरधारी महिया ने मामले की जांच करवाने की मांग की है। विधायक का गांव दुलचासर ही है। उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सोमवार शाम मिली और उन्होंने इस बारे में जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से बात की तथा मामले की जांच करवाने की मांग की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।