राजस्थान : प्रतापगढ़ में बेकाबू ट्रक ने बरातियों को कुचला, 13 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : प्रतापगढ़ में बेकाबू ट्रक ने बरातियों को कुचला, 13 लोगों की मौत

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तेज गति से आ रहा एक ट्रक सड़क किनारे चल रही एक बारात

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तेज गति से आ रहा एक ट्रक सड़क किनारे चल रही एक बारात में घुस गया जिससे चार बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए। छोटी सादडी के डीएसपी विजय पाल सिंह संधू ने मंगलवार को बताया कि हादसा राजमार्ग 113 पर रामदेव मंदिर के निकट सोमवार रात हुआ। बंसवाड़ा से नीमबेहारा जा रहा ट्रक सड़क किनारे चल रही एक बारात में जा घुसा।

rajasthan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “इस हादसे के बारे में जानकर उन्हें बहुत दु:ख हुआ। मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिजन के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” संधू ने बताया कि घायलों को छोटी सादड़ी के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। बाद में, गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को उदयपुर रेफर किया गया।

rajasthan

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये एक शवगृह में रखवाया गया है। मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से नौ की पहचान दौलतराम (60), भारत (30), शुभम (5), छोटू (5), दिलीप (11), अर्जुन (15), ईशु (19), रमेश (30) और करण (28) के रूप में हुई है। विजय पाल सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को संभवत: यह दिखाई नहीं दिया कि सड़क किनारे बारात चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।