राजस्थान : ​तीन सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत, 9 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : ​तीन सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत, 9 घायल

NULL

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान जैसलमेर और बीकानेर में दो अलग अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये। जैसलमेर जिले के सांगड पुलिस थाना क्षेत्र में आज सुबह एक अनियंत्रित स्कार्पियों के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस जांच अधिकारी मुकनाराम ने बताया कि स्कार्पियों में सवार 11 लोग दरगाह में जियारत करने के बाद जालौर लौट रहे थे।

जैसलमेर—बाडमेर राजमार्ग पर देवीकोट गांव के पास स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अमीना (12), महबूब खां :34: और वसीर खा (42) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोशनी बाई (28), और अरबान (4) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में छह घायलों को जैसलमेर में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों के लिखित आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के शवों को परिजनों को सौंप दिये गये हैं।

बूंदी जिले में कार चालक को झपकी आने के कारण वाहन खाई में गिर गया जिससे दो महिलाओं सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। डाबी थाने के एएसआई इरशाद खान ने बताया कि हादसा कोटा-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। दुर्घटना में मारे गये तीन लोगों की पहचान सम्पत कुमार शर्मा (57), उनकी पत्नी सीमा देवी (52) और बहु नीतू शर्मा (36) के रूप में हुई है।

हादसे में घायल हुए दो अन्य लोग मनीष और जिया शर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य सड़क हादसे में बीकानेर जिले के नाल पुलिसथाना क्षेत्र में कल रात कोडमदेसर के पास एक मारुति कार के पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। थानाधिकारी धरम पूनिया ने आज बताया कि सुरेन्द्र स्वामी (57), ओमप्रकाश रंगा (55) कार से कोडमदेसर की तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। मृतक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि आज सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।