राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश, जबकि पूर्वी हिस्सों के अधिकतर स्थानों और पश्चिमी हिस्सों के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के आंकडों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान अजमेर जिले के मांगलियावास में 8 सेंटीमीटर, भिनाय में 7 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेडा में 5 सेंटीमीटर, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 5 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के बेगू में 5 सेंटीमीटर, गंगरार में 4 सेंटीमीटर भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 4 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के कपासन-राशमी में 3-3 सेंटीमीटर, अजमेर के पुष्कर-मसूदा-गेगल में 3-3 सेंटीमीटर , पिसांगन में 3 सेंटीमीटर, सीकर के फतेहपुर-दांतारामगढ में 3-3 सेंटीमीटर, कोटा के रामगंजमंडी-सांगोद-पीपलदा में 3-3 सेंटीमीटर, और नागौर के लाडनूं में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं आज सुबह से शाम तक कोटा में 3.4 मिलीमीटर बारिश और चूरू में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 42, बीकानेर में 41.6, बाड़मेर 40.9 और अन्य प्रमुख स्थानों पर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है।