राहुल गांधी का राजस्थान दौरा, 11 अगस्त को जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी का राजस्थान दौरा, 11 अगस्त को जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

पार्टी में सीएम फेस पर उपजे विवाद पर पांडे ने फिर दोहराया कि चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 11 अगस्त को राजस्थान के जयपुर में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे। दौरे को लेकर सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर ही राजस्थान के आला नेताओें की अहम बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट शामिल हुए। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगस्त के अंत में राहुल दुबारा राजस्थान जा सकते हैं। वही पार्टी ने एकबार फिर साफ किया चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का एलान नहीं होगा।

पांडे ने बताया कि राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर 11 अगस्त को जयपुर आएंगे। जयपुर में राहुल गांधी प्रदेशभर से आए हुए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। राहुल के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। पार्टी में सीएम फेस पर उपजे विवाद पर पांडे ने फिर दोहराया कि चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उसके बाद ही सबकुछ तय होगा। उल्लेखनीय है कि चार अगस्त को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा शुरू होते हुए प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।

प्रदेश में सभी दलों की सक्रियता एकाएक बढ़ गई है। बीजेपी के विधिवत रूप से चुनाव अभियान की शुरूआत करने के बाद कांग्रेस भी पहले की बजाय ज्यादा हमलावर हो गई है। रविवार को जयपुर में लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) का भी प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन में दल के संरक्षक शरद यादव ने भी शिरकत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।