रक्षक ही बना भक्षक : 50 हज़ार की कीमत वाले हेलमेट ने ले ली बाइक सवार की जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रक्षक ही बना भक्षक : 50 हज़ार की कीमत वाले हेलमेट ने ले ली बाइक सवार की जान

NULL

राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें हेलमेट ही बाइक सवार की मौत का कारण बन गया। जी हाँ , कहते हैं कि अगर आप बाइक पर कहीं जा रहे हैं तो आपको हेलमेट जरूर से लगा लेना चाहिए, क्योंकि सिर सलामत तो आप सलामत। यानिकि यदि आप बाइक पर किसी सड़क हादसे का शिकार हो जाओ मो हेलमेट आपकी जान बचा सकता है। लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि किसी सड़क हादसे में किसी बाइक सवार युवक की जान उसके हेलमेट ने ही ले ली। तो यकीनन आपका इस पर विश्वास करना मुश्किल होगा। लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार की रात एक युवक रोहित सिंह शेखावत अपनी 22 लाख की पावर बाइक से ऐसा फिसला कि 16 हजार का हेलमेट और 30 हजार से अधिक कीमत के राइडिंग गियर भी जान नहीं बचा पाए। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि सुरक्षा के लिए पहना गया हेलमेट ही उनकी मौत का कारण बन गया।

आपको बता दे की रोहित सिंह शेखावत (30) मालवीय नगर स्थित जगुआर लैंड रोवर के शोरूम में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार देर शाम रोहित शोरूम पर काम पूरा करके राजा पार्क गए थे। इसके बाद रोहित वहां से न्यू लाइट कॉलोनी स्थित घर के लिए रवाना हुए।

जैसे ही वह जेएलएन मार्ग पर एसएल कट से डब्ल्यूटीपी के सामने पहुंचे तो 2 युवक सड़क पार कर रहे थे तो रोहित बाइक की स्पीड समझ नहीं पाए और बाइक युवकों से जा भिड़ी।

इस हादसे में रोहित बाइक के साथ घिसटते हुए दूर जा गिरे। साथ ही सड़क पार कर रहे पुरानी बस्ती नाहरगढ़ निवासी अखिलेश की हालत गंभीर है। उनका SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल पीड़ित के परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हादसे के कुछ देर बाद लोगों ने रोहित के नाक से खून निकलता देख हेलमेट हटाना चाहा लेकिन हेलमेट नहीं निकला। इसके बाद स्थानीय लोग रोहित को हेलमेट सहित जयपुरिया अस्पताल लेकर गए।

अस्पताल में डॉक्टरों ने हेलमेट के रिबन को काट हेलमेट सिर से निकला लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने बताया कि रोहित की मौत ब्रेन हैमरेज की वजह से हुई और सुरक्षा के लिए पहना गया हेलमेट ही रोहित की मौत का कारण बन गया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।