राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज बजट को लेकर कहा कि सरकार सुझावों के आधार पर सभी वर्गों को विकास की धारा में समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के लिए समग्र एवं संतुलित बजट तैयार करेगी।
वसुंधरा ने आज यहां युवाओं, महिला उद्यमियों, प्रोफेशनल्स, खिलाड़ियों तथा प्रतिभावान छात्रों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सभी के सुझावों से हम प्रगतिशील बजट बनायेंगे ।’’
उन्होने बताया कि हमने पूर्व में भी सभी वर्गों के सुझावों को शामिल करते हुए बेहतर बजट तैयार किए हैं, जिसका परिणाम रहा कि चार साल में प्रदेश में विकास के वे काम हुए जो पिछले 50 साल में कभी नहीं हुए थे ।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।