पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार

NULL

जयपुर : राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना थाना क्षेत्र में देर रात खाना खाने के लिए रूके पंजाब पुलिस दल की गिरफ्त से दो कैदी चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि पंजाब पुलिस का एक दल बंद सरकारी गाड़ी में मादक पदार्थो के संबंध में अमृतसर के केन्द्रीय कारागृह में बंद खंडूर निवासी कैदी गुरविंदर सिंह उर्फ गोरा और जसपाल सिंह को चित्तौड़गढ़ की एक अदालत में पेशी के लिये लेकर जा रहे थे।

punjab police 1दोनोंं कैदी उस समय फरार हो गये जब पुलिसकर्मी डीडवाना के पास खाना खाने के लिए रूके। पुलिसकर्मियों ने खाना खाने से पहले दोनों कैदियों की हथकंडी खोल दी थी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के तरणतारण पुलिस लाईन के सहायक पुलिस निरीक्षक मोहब्बत सिंह की ओर से इस संबंध में एक मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने फरार कैदियो के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और वह उनकी तलाश कर रही है।

– भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।