राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के समापन के अवसर पर अजमेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां आयोजित रैली में कहा कि भाजपा काम का हिसाब देने में कभी पीछे नहीं हटती है। उन्होंने कहा कि इतनी भयंकर गर्मी में भी उमड़ा यह जन सागर, यह उमंग, यह उत्साह, यह ऊर्जा आप लोगों ने राजस्थान के उज्जवल भविष्य की हस्तरेखा आज लिख दी है।
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में वसुंधरा राजे को राजस्थान की लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री बताते हुए जनता के बीच जाने की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं भले ही देश और दुनिया के लिए प्रधानमंत्री हूं, लेकिन बीजेपी के लिए मैं एक कार्यकर्ता हूं। बीजेपी के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। बीजेपी मुझे छोटी मीटिंग के लिए भी आने को कहेगी तो आऊंगा। बीजेपी मुझे जो जिम्मेदारी देती है, मैं उसे निभाता हूं।’
लोगों से अपील करते हुए पीएम ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति करनेवाले को हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में मत घुसने दीजिए। उन्होंने कहा ‘वोट बैंक की राजनीति के कारण विकास नहीं होता। कांग्रेस ने पिछले 60 साल में ऐसा ही किया। जाेे दल 60 साल सत्ता में रहे, वो विफल रहे।’ कुछ लोग तोड़फोड़ की राजनीति करते हैं, वो विकास पर बहस नहीं करते।’
विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ वोट बैंक का खेल और दूसरी तरफ सबका साथ सबका विकास की राजनीति है। इस राजनीति में जमीन-आसमान का फर्क होता है। जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं, वो कभी हिंदू-मुस्लिम करते हैं, कभी अगले-पिछड़े का खेल करते हैं, कभी अमीर-गरीब, कभी बुजुर्ग-युवा यानी जहां मौका मिले एक दूसरे को सामने कर दो और एक को गले लगाकर राजनीति कर लेंगे। तोड़ना सरल होता है और जोड़ने के लिए जिंदगी खपानी पड़ती है।’
उन्होंने आगे कहा कि हम जोड़नेवाले हैं। समाज के हर वर्ग को समाज के हर तबके को। कोई भूभाग बहुत आगे निकल जाए और कोई भूभाग बहुत पीछे छूट जाए ये भी हमें मंजूर नहीं है। चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बड़ी मुश्किल से 60 साल बाद देश ने गति पकड़ी है, अब उन्हें यहां देखने का मौका भी नहीं देना है।
उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष होना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस 60 साल सत्ता में विफल होने के बाद अब विपक्ष में भी विफल हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा ‘राजस्थान में 13 लाख लोग अंधेरे में जी रहे थे। सरकार ने उन तक बिजली पहुंचाने का प्रयास किया। मैं राजस्थान का मतदाता होता तो बीजेपी को दोबारा सत्ता में लाता।’
सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर विपक्ष ने सैनिकों का किया अपमान
सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसपर बेइज्जती करने की कोशिश की। कांग्रेस को देश के वीरों पर गर्व नहीं है, कांग्रेस को हो क्या गया है। पराक्रम पर्व पर भी कांग्रेस गंदी हरकतें करने से बाज नहीं आई. शर्म आनी चाहिए, ऐसे लोगों को।’
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के साथ समानता का बर्ताव किया। उन्होंने कहा कि हमने बलात्कार के खिलाफ कड़ा कानून बनाया है। ऐसे विक्षिप्त मानसिकता वाले लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा ‘कांग्रेस की राजनीति एक ही परिवार की आरती करने से हो जाती है। उनका हाईकमान एक परिवार है, लेकिन हमारा हाईकमान राजस्थान की जनता है।’ उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति करने वाले बजट भी ऐसे लोगों को दे देते हैं, जो काम नहीं करते। देश इसी में बर्बाद हो जाता है।
पीएम मोदी ने कहा ‘ऐसा नहीं है कि सरकार चलाते समय कोई कमी नहीं रहती। हम स्वीकार करते हैं कि कमी रहती है, लेकिन वो (कांग्रेस) मेहनत नहीं करते हैं, इसीलिए उन्हें झूठ का सहारा लेना पड़ता है। उन्हें अनापशनाप बोलना पड़ता है।’
बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनकी जमकर तारीफ की। वसुंधरा राजे ने कहा कि 50 साल कांग्रेस को मिले हैं, लेकिन जो 5 साल के अंदर हमने आज देखा है वह पहले हमें कभी देखने को नहीं मिला है। राजे ने कहा, ‘आपके कुशल नेतृत्व में भारत विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभर कर आया है, जिसकी वजह से हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।’
इस दौरान मुख्यमंत्री राजे ने राज्य में बीजेपी सरकार की ओर से किए गए विकास को भी गिनाया। उन्होंने ऐलान किया कि राजस्थान में किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7 नए मेडिकल कॉलेज बने। रोजगार मेलों के जरिये युवाओं को रोजगार दिया गया। उन्होंने अंत में भारत माता की जय के नारे लगाए।
इंदौर में बोले अमित शाह- मोदी सरकार से हिसाब मांगने वाले 4 पीढ़ियों का दें हिसाब