राजस्थान उपचुनाव में हार पर बोले पूनियां- यह पराजय स्वाभाविक, हमें सीख और सबक लेकर आगे बढ़ना है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान उपचुनाव में हार पर बोले पूनियां- यह पराजय स्वाभाविक, हमें सीख और सबक लेकर आगे बढ़ना है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य की दो सीटों पर हुए

13 राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनावों का परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहा है और नामी-गिरामी उम्मीदवार से लेकर बड़ी पार्टियों की इज्जत भी दांव पर है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी की हार स्वीकार करते हुए मंगलवार को इसे स्वाभाविक व परिस्थितिजन्य बताया। 

पूनियां ने ट्वीट कर कहा 
पूनियां ने राजस्थान की वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले ही ट्वीट किया, ‘‘यह पराजय स्वाभाविक है, परिस्थितिजन्य है और स्थानीय समीकरण तथा मुद्दों पर निर्भर थी।’’
पूनियां ने लिखा, ‘‘हमें मनोबल और आत्मविश्वास बनाए रखते हुए, आलोचना से बचते हुए, सीख और सबक लेकर आगे बढ़ना है। जब हम सत्ता में थे, तब भी हम उपचुनावों में पराजय से सबक लेकर आगे बढ़े हैं।’’
उपचुनावों में भाजपा का प्रदर्शन बेहद ही खराब 
उल्लेखनीय है कि इन उपचुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। राजस्थान की धरियावद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा विजयी रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद को 18725 मतों के अंतर से हराया। वहीं, वल्लभनगर सीट पर भी कांग्रेस की उम्मीदवार प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं।
उधर, उपचुनावों में कांग्रेस राजस्थान की दो सीटों वल्लभनगर और धारियावाड़ पर आगे चल रही है, जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे। इन सीटों पर इसलिए उपचुनाव कराने पड़े क्योंकि ये सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हो गई थीं। वल्लभनगर में 10 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जबकि 13 और बाकी हैं।
वल्लभनगर से कांग्रेस के पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत 29,248 वोटों से आगे चल रही हैं, जबकि 29,170 वोटों के साथ उनके पीछे आरएलपी उम्मीदवार उदयलाल डांगी चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला 13,477 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
वल्लभनगर और धारियावाड़ सीटों के लिए मतगणना क्रमश: 23 और 24 राउंड में संपन्न होगी। धारियावाड़ में 18 राउंड की मतगणना हो चुकी है, जबकि छह राउंड बाकी हैं। 18 राउंड के बाद कांग्रेस के नागराज मीणा आगे चल रहे हैं और भाजपा के खेत सिंह मीणा बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस के नागराज को 57,238 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के खेत सिंह को 37,338 के आसपास ही वोट मिले हैं।
वल्लभनगर में कांग्रेस ने भावुकता या इमोशनल कार्ड का फायदा उठाते हुए पूर्व विधायक की पत्नी प्रीति को मैदान में उतारा था। दूसरी ओर, भाजपा ने प्रयोग किया और धारियावाड़ में नए उम्मीदवार झाला को टिकट दिया। साथ ही, नेतृत्व और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीच भाजपा में लगातार खींचतान ने कथित तौर पर पार्टी की संभावनाओं को प्रभावित किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता मतगणना प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।