राजस्थान में पंचायत चुनाव में दोपहर तक 38.81 प्रतिशत हुआ मतदान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान में पंचायत चुनाव में दोपहर तक 38.81 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में 975 ग्राम पंचायतों में पंच तथा सरपंच चुनने के लिए मंगलवार सुबह तीसरे चरण का मतदान

राजस्थान में 975 ग्राम पंचायतों में पंच तथा सरपंच चुनने के लिए मंगलवार सुबह तीसरे चरण का मतदान जारी है।पंचायत चुनाव में दोपहर तक 38.81 फीसदी वोट पड़े। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे तक 38.81% वोट पड़े। मतदान शाम 5:30 बजे तक होगा उसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी।
1601976799 voting 23
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े दिशा निर्देशों पर अमल सुनिश्चित किया गया है। मतदान के दौरान मतदाता द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य है। मतदान बूथों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बंदोबस्त किए गए हैं। तीसरे चरण में कुल 31,87,587 मतदाता हैं। मतदान का चौथा चरण 10 अक्टूबर को होगा। 

कोरोना से संक्रमित कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन, कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।