पहलू खान मामले में अदालत के फैसले के बाद राजस्थान में राजनीति शुरु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहलू खान मामले में अदालत के फैसले के बाद राजस्थान में राजनीति शुरु

अलवर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा पहलू खान की हत्या के मामले में सभी आारोपियों को

राजस्थान में अलवर जिले में बहुचर्चित पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में अदालत के फैसले के बाद राजनीति शुरु हो गई है। अलवर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा पहलू खान की हत्या के मामले में सभी आारोपियों को बरी करने के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई और मुख्यमंती अशोक गहलोत ने विशेष जांच दल गठित करके 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। 
ये जांच दल पहलू मामले में फिर से जांच करेगा, जिसमें लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के बारे में भी जांच शामिल है। इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती ने राज्य सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण पहलू खां मॉब लिंचिंग मामले में सभी छह आरोपी निचली अदालत से बरी हो गए । 
1559630056 maya
दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने उनके कथन से असहमति जताते हुए कहा है कि मायावती को पूरे मामले की पूरी जानकारी नहीं है। आधी अधूरी जानकारी से ही वह ट्वीट कर रही हैं। बसपा विधायकों ने कल मुख्यमंती अशोक गहलोत से मिलकर अलवर जिले के तिजारा उपखंड में दलित युवक की मॉब लिंचिंग में हुई मौत के बाद उसके पिता के आत्महत्या के मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री को शिकायत की है। 
राजस्थान में बसपा विधायक मॉब लिंचिंग में पहलू खान की मौत के साथ ही दलित युवक हरीश जाटव की मौत से भी नाराज हैं। इन विधायकों का कहना है कि दलित युवक की पिछले दिनों मॉब लिंचिंग में हत्या हुई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 
उधर, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी पहलू खान के मामले में अदालत के फैसले को चौंकाने वाला बताते हुए कहा है कि भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है। उन्होंने राजस्थान सरकार की मॉब लिचिंग के खिलाफ कानून बनाने की सराहना करते हुए कहा कि आशा व्यक्त की कि पहलू मामले में न्याय दिलाकर अच्छा उदाहरण पेश किया जायेगा। 
1558556991 priyanka gandhi 1
उधर भारतीय जनता पार्टी ने पहलू खान मामले में सरकार की सक्रियता को लेकर कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने पूरे प्रकरण की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया है। भाजपा ने तिजारा तहसील के झीवाणा गांव के दलित युवक हरीश जाटव की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।