राजस्थान : जन आंकाक्षाओं की चुनौती पर खरा उतरे पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान : जन आंकाक्षाओं की चुनौती पर खरा उतरे पुलिस

अन्य अपराधों में भी लगातार कमी हुयी है। इस अवसर पर पदोन्नत हुये सभी छह हजार पुलिसकर्मियों के

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुलिस प्रशासन से प्रदेश में सुरक्षा और जन आंकाक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरने का आह्वान किया है। श्रीमती राजे ने आज यहां राजस्थान पुलिस अकादमी में छह हजार पुलिस कांस्टेबलों की पदोन्नति पर आयोजित समारोह में कहा कि प्रदेश में यह पहला मौका है जब सरकार ने पुलिसकर्मियों की पीडा समझते हुये एक साथ इतने पुलिसकर्मियों को पदोन्नत किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कास्टेबलों की पदोन्नति के लिये नियमों में बदलाव कर अब पचास प्रतिशत पद वरिष्ठता और इतने ही प्रतिशत पद परीक्षा के माध्यम से भरने का निर्णय लिया है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा स्थापित किये गये ‘ अभय कमांड केन्द्रों ‘ का जिक्र करते हुये कहा कि इन केन्द्रों की कार्यप्रणाली से अपराधियों में खोफ का वातावरण बना है और आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बढा है।

श्रीमती राजे ने पुलिस में अनुशासन को सर्वोच्च स्थान देने पर बल देते हुये कहा कि राज्य सरकार पुलिस को साघन संपन्न बनाने के लिये अनेक उपाय किये है इसके तहत प्रदेश में करोडों रूपये खर्च कर भवनों का निर्माण कराने के साथ ही वाहनों और हथियारों की खरीद की गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिये 18 साल बने पुलिस बीमा कानून में बदलाव करते हुये अब इसकी सीमा दुगुनी कर दी गयी है। इसके तहत कांस्टेबल और हैड कास्टेबलस्तर के कर्मचारियों का बीमा 20 लाख, निरीक्षक और उपनिरीक्षक स्तर पर 30 लाख और इससे उपर के अधिकारियों को 60 लाख रूपये तक का बीमा का लाभ मिल सकेगा।

श्रीमती राजे ने प्रदेश में अपराधों में लगातार हो रही कमी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि गत चार सालों में महिलाओं पर होने वाले यौनाचार उत्पीडन सहित सभी प्रकार के मामलों में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता के चलते बच्चियों के साथ होने वाले दुराचार के चार प्रकरणों में दोषियों को मृत्युदंड और एक को आजीवन सजा दिलाने में कामयाबी मिली है। गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार ने गत चार सालों में पुलिसकर्मियों को सुविधाओं देने के लिये 21000 करोड रूपये खर्च किये गये है। इसके साथ ही पुलिस विभाग में 13000 नये पदो का सृजन कर लोगों को रोजगार देने के साथ ही पुलिस कर्मियों के पारिवारिक और सामाजिक प्रतिष्ठा बढाने के प्रयास किये गये है।

राज्य सरकार ने पुलिस के मैस भत्ते में प्रतिमाह 25 प्रतिशत तक की बढोतरी की गयी। इसी तरह 140 करोड के नये वासहन, 25 करोड रूपये के हथियार खरीदने के साथ ही 800 करोड रूपये की लागत के भवन बनाये गये। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के कारण ही प्रदेश में अपराधों में लगातार कमी आ रही है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ( एनसीआर ) की रिपोर्ट का हवाला देते हुये कहा कि राजस्थान में महिला अपराधो में 21 प्रतिशत की कमी आयी है। इसी तरह अन्य अपराधों में भी लगातार कमी हुयी है। इस अवसर पर पदोन्नत हुये सभी छह हजार पुलिसकर्मियों के परिजनों ने तालियों की गडगडाहट के बीच उन्हें फीत बांधी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एशियन गेम्स में पुलिस का गौरव बढाने वाले पदक वजेताओं को भी सम्मानित किया। प्रांरभ में पुलिस महानिदेशक ओ पी गहरोत्रा ने आंगतुकों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने कल सरकारी धन के दुरूपयोग करने संबंधी याचिका को खारिज करते हुये राज्य सरकार द्वारा पुलिस कास्टेबलों के एक साथ पदोन्नत करने के लिये आयोजित समारोह का हिसाब रखने के निर्देश दिये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।