महिलाओं की सुरक्षा में पुलिस भी वचनबद्ध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिलाओं की सुरक्षा में पुलिस भी वचनबद्ध

NULL

राजस्थान की राजधानी जयपुर कमिश्नरेट के मुखिया संजय अग्रवाल ने मूक बधिर छात्राओं को आश्वस्त किया कि भाई बहन के अनमोल रिश्तों की भांति पुलिस भी छात्राओं और बहिनों की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।

श्री अग्रवाल ने आज यहां सेठ आनंदी लाल पोद्दार मूक बधिरांध स्कूल की छात्राओं से रक्षा सूत्र बंधवाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और उन्हें सुरक्षा देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि भाई-बहिन के अटूट रिश्ते की तरह जयपुर पुलिस का भी बहिनों से रिश्ता है। उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस का प्रत्येक पुलिसकर्मी आप की रक्षा के लिये कटिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि कम्यूनिटी आउटिंग प्रोग्राम के तहत राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी अपने एरिया के बच्चों के स्कूलों में जाकर उनको पुलिस के कामकाज व जागरूकता के बारे में राखी बंधवाकर जानकारी देंगें। उन्होंने कहा कि भाई-बहिन की तरह पुलिस भी आप ही की है।

उन्होंने बच्चों को कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से आमेर के एतिहासिक स्थलों का भ्रमण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने से बच्चे जयपुर के इतिहास तथा संस्कृति के बारे में जान सकेंगे।

इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। छात्राओं ने पुलिस कमिश्नर सहित उपस्थित सभी अधिकारियों के राखी बांधी तथा सभी अधिकारियों ने छात्राओं को मिठाई खिलाकर उपहार स्वरूप पेन वितरित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।