जयपुर में बोले PM मोदी- हमारे कामकाज के तरीके में चीजें ना अटकी, ना लटकी और ना ही भटकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जयपुर में बोले PM मोदी- हमारे कामकाज के तरीके में चीजें ना अटकी, ना लटकी और ना ही भटकी

PM मोदी ने कहा, 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मंच पर कुछ लाभार्थियों से मुलाकात भी की। जयपुर के अमरूद के बाग में रैली का आयोजन किया गया। इससे पहले पीएम मोदी ने 2100 करोड़ की 13 विकास परियोजनाओं की डिजिटल माध्यम से आधारशिला रखी। इन लाभार्थियों में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं।

LIVE UPDATES :

  कांग्रेस को आज कल कुछ लोग ‘बैलगाडी ‘ बोलने लगे हैं । कांग्रेस के कई दिगज नेता और मंत्री आजकल बैल पर हैं : PM मोदी 

आगे प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे कामकाज के तरीके में चीजें ना अटकी हैं, ना लटकती हैं और ना ही भटकती हैं।

एक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो साल में 5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं। इसका कारण साफ नीयत और सही विकास है।

– पीएम ने कहा, 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है। 14 करोड़ 50 लाख से ज्यादा सॉयल हेल्थ कार्ड दिए जा चुके हैं। जिससे वैज्ञानिक तरीके से खेती आसान हुई है। इस बार फसल में जो लागत आएगी, उसका डेढ़ गुना आपको मिलेगा।

pm modi

प्रधानमंत्री ने कहा राजस्थान प्रकृति की चुनौतियों का सामना करते हुए अन्न उत्पन्न कर रहा है। राजस्थान सदियों से दूसरों को प्रेरणा देता रहा है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें मोदी और वसुंधरा जी का नाम सुनकर बुखार चढ़ जाता है। इससे पहले उन्होंने सरकारी योजनाओं के कुछ लाभार्थियों से मंच पर मुलाकात की। महिलाओं ने फूल देकर पीएम मोदी को धन्यवाद कहा।

सीएम वसुंधरा के बाद लाभार्थी जनसंवाद रैली में 2.50 लाख लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत माता की जय और जय जवान जय किसान के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि आज जयपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लाभार्थियों से संवाद करने खुद चलकर यहां आए हैं।

Vasundhara Raje

कांग्रेस ने 70 साल तक देश को चलाया लेकिन कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे गरीबी को मिटाया जाए। कांग्रेस ने सत्ता पाने का और खुद की तरक्की करने के लिए गरीबों को केवल जरिया बनाया : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

राजस्थान के लिए पीएम मोदी ने 2100 करोड़ रुपये के लागत की 13 परियोजनाओं की नींव रखी।

पीएम नरेंद्र मोदी के जयपुर पहुंचने पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याणसिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया।

pm modi

प्रधानमंत्री व लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम के लिए अनेक तरह के बैग व दुपट्टे बनाने में लगे कारीगरों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ-साथ भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना व मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना से संबंधित स्लोगंस के बैग व दुपट्टे बनाए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी की लाभार्थी सभा को ध्यान में रखते हुए राज्य में होने वाली न्यायिक परीक्षा को टाल दिया गया है। साथ ही शिक्षकों की काउंसलिंग भी आगे बढ़ा दी गई है। वहीं, जयपुर के स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।