Rajasthan स्थापना दिवस पर PM Modi की शुभकामनाएं, CM भजनलाल बोले आज सभी घरों में दीपक जलाए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajasthan स्थापना दिवस पर PM Modi की शुभकामनाएं, CM भजनलाल बोले आज सभी घरों में दीपक जलाए

राजस्थान स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और राज्य के विकास में उनके योगदान की सराहना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शुभकामनाएं देते हुए सभी से घरों में दीपक जलाने और भारतीय संस्कृति के अनुरूप उत्सव मनाने का आह्वान किया।

राजस्थान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च के अवसर पर आज पूरे प्रदेश में साप्ताहिक उत्सवों का आयोजन होगा। इसी कड़ी में रविवार शाम को जयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी

पीएम मोदी राजस्थान प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, अद्भुत साहस और पराक्रम के प्रतीक प्रदेश राजस्थान के अपने सभी भाई-बहनों को राजस्थान दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली लोगों की भागीदारी से यह राज्य विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे और देश की समृद्धि में अमूल्य योगदान देता रहे, यही कामना है।

सीएम भजनलाल ने किया आह्वान

मुख्यमंत्री ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भारतीय संस्कृति के अनुरूप राजस्थान दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। सभी आमजन अपने घरों में दीपक जलाएं, घर के दरवाजे पर बंदनवार लगाएं और रोशनी करें।

सीएम भजनलाल ने लिखा, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य और अदम्य साहसी वीर-वीरांगनाओं की पावन धरा राजस्थान दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज के इस विशेष दिवस पर प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा प्रदेश निरंतर विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर रहे साथ ही समस्त प्रदेशवासियों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो।

CM Bhajanlal को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, बीकानेर जेल से की थी कॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।