राजस्थान की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को कल PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को कल PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी कल 11 बजे राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी  कल  11 बजे राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो दिल्ली कैंट से अजमेर को जोड़गी। यह नई वंदेभारत हाईराइज  ओवरहेड इलेक्ट्रिक मार्ग-खंड पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाईस्पीड पैसेंजर ट्रेन बताई जा रही है। मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर प्रस्थान कराएंगे। पहले दिन यह ट्रेन जयपुर-दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी और इसकी नियमित सेवा गुरुवार 13 अप्रैल को शुरू होगी।
किन जगहों से होकर गुजरेगी एक्सप्रेस ट्रेन
यह ट्रेन बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉप के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी तथा इस मार्ग पर चल रही शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 60 मिनट कम समय लेगी। अजमेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस हाईराइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) खंड पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाईस्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी। देश में अत्याधुनिक सुविधाओं और प्रौद्योगिकी वाली स्वदेशी वंदे भारत श्रृंखला की यह 14वीं यात्री गाड़ी होगी। प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताहांत सिकंदराबाद-तिरुपति और चेन्नई-कोयंबटूर के बीच दो वंदेभारत  गाड़ियों की सेवा का उद्घाटन कराया था।
दिल्ली से अजमेर के बीच कितने घंटों का सफर तय करेगी ट्रेन जानें
नयी वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली कैंट और अजमेर के बीच की दूरी पांच घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इसी मार्ग पर शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए छह घंटे 15 मिनट का समय लेती है। सरकार का कहना है कि इसके चलने से पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह आदि सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए यात्रा सुविधा बढ़गी तथा क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़वा मिलेगा।
1681207807 sdzfgg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।