PM मोदी पुष्कर में ब्रह्माजी के दर्शन कर सरोवर का भी करेंगे पूजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी पुष्कर में ब्रह्माजी के दर्शन कर सरोवर का भी करेंगे पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर के कायड़ में महा जनसंपर्क अभियान तथा विशाल आमसभा संबोधन से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर के कायड़ में महा जनसंपर्क अभियान तथा विशाल आमसभा संबोधन से पूर्व जगतपिता ब्रह्मा जी के तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर दर्शन करेंगे और पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर दुग्धाभिषेक भी करेंगे।
उक्त आशय के संकेत आज पुष्कर में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ब्रह्मा मंदिर और ब्रह्म घाट की सुरक्षा व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण किया गया। 
हालांकि, प्रधानमंत्री के पुष्कर और अजमेर दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. फिर भी संकेत मिल रहे हैं कि मोदी तीन बजे के बाद सबसे पहले पुष्कर पहुंचेंगे और ब्रह्मा जी का आशीर्वाद लेंगे और करीब चार बजे पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के कायड़ (अजमेर) में आमसभा को संबोधित करेंगे.
बेमिसाल नौ साल की टैगलाइन के साथ भारतीय जनता पार्टी का पूरा संगठन प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को यादगार और ऐतिहासिक बनाने में लगा हुआ है. संगठन महामंत्री चंद्रशेखर अजमेर में ही डेरा डाले हुए हैं और आज उन्होंने अजमेर महिला मोर्चा की बैठक कर सभी को अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सभा स्थल पर ले जाने के लिए प्रेरित किया. इससे पहले वीर सावरकर के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया और नौ सफल वर्षों के प्रतीक के रूप में नौ कबूतर उड़ाए गए। गुब्बारे भी उड़ाए गए।
शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने महिलाओं से जुड़े केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि इनके माध्यम से देश की महिलाओं को विशेष लाभ मिल रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा अजमेर जिलाध्यक्ष राहुल जयसवाल के नेतृत्व में एक रैली भी आयोजित की जिसमें नौ साल के कार्यों की तख्तियां लेकर युवाओं ने अजमेर के मुख्य बाजारों में पैम्फलेट बांटते हुए आमसभा में पहुंचने का आह्वान किया।
अजमेर में आज एससी मोर्चा (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एससी समाज से आने वाले अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री बनाकर जो सम्मान दिया है वह समाज के लिए भी सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब किसानों का तो सीधा कल्याण किया ही है, युवाओं को आगे बढ़ने में भी ठोस कदम उठाए हैं। संभाग प्रभारी प्रसन्न मेहता ने कहा कि नौ साल पूरे होने पर देश की यह पहली बड़े आमसभा होने जा रही है जिसके आयोजन का गौरव अजमेर को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।