सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह पर जोधपुर पहुंचे पीएम मोदी, पराक्रम प्रदर्शनी का किया उद्घाटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह पर जोधपुर पहुंचे पीएम मोदी, पराक्रम प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

जोधपुर में तीनों सेना के प्रमुख सहित टॉप कमांडर्स की संयुक्त कॉन्फ्रेंस भी होगी। देश में कई स्थानों

सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने के अवसर में आज देश भर में पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है। ये उत्सव पूरे तीन दिनों तक मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जोधपुर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मोके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने जोधपुर सैन्य अड्डे के बैटल एक्स मैदान में पराक्रम पर्व प्रदर्शनी का आज उद्घाटन किया ।

पीएम मोदी ने जोधपुर में पराक्रम पर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। 28-29 सितंबर, 2016 की रात हुई उस घटना को दो साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान तीनों सेना के प्रमुख कमांडो भी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री भी इस मौके पर उपस्थित होंगे। 29 और 30 सितंबर को आम जनता के लिए इस सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी को खोल दिया जाएगा। इसके बाद आम जनता भी वहां जाकर देख सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप संदेश लिखा और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री ने विजिटर्स बुक में अपने संदेश में लिखा, ‘‘मातृभूमि की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध, समर्पित, वीर सैन्य शक्ति के लिए देश गौरव अनुभव कर रहा है । सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को, पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा के प्रतीक सभी को, शत् शत् नमन।’’

रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक का एक और नया वीडियो जारी किया

पीएम मोदी आज शुक्रवार को जोधपुर में तीनों सेनाओं के टॉप कमांडर्स को संबोधित करेंगे। इसके बाद जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर आज तीनों सेना के प्रमुख सहित टॉप कमांडर्स की संयुक्त कॉन्फ्रेंस भी होगी। इसके तहत देश में कई स्थानों पर तीन दिनों तक सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।

इसमें सेना के हथियार और अन्य सैन्य उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें सेना ने 28-29 सितंबर, 2016 की दरम्यानी रात को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।