राजस्थान चुनाव : भारत माता की जय को लेकर आमने-सामने आए मोदी और राहुल, चले तीखे तीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान चुनाव : भारत माता की जय को लेकर आमने-सामने आए मोदी और राहुल, चले तीखे तीर

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में तो भारत माता की बात करते हैं,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत माता की जय’ के मुद्दे पर मंगलवार को आमने-सामने आ गए। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में तो भारत माता की बात करते हैं, लेकिन काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए। इसके थोड़ी देर बाद मोदी ने अपनी सभा में पलटवार किया और उपस्थित जनसमूह से ‘भारत माता की जय’ का नारा दस बार लगवाते हुए कहा, ”मैंने नामदार के फतवे को चूर-चूर कर दिया।”

राजस्थान के चुनावी रण में उतरे राहुल गांधी ने सुबह मालाखेड़ा (अलवर) में अपनी पहली सभा में कहा, ”हर भाषण में मोदी कहते हैं ‘भारत माता की जय’ और काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए.. उन्हें अपने भाषण की शुरुआत करनी चाहिए अनिल अंबानी की जय…मेहुल चौकसी की जय.. नीरव मोदी की जय….ललित मोदी की जय से।”

Rahul in Chittorgarh

इस विधानसभा चुनाव में ‘भारत माता की जय’ के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा के निशाने पर है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित उसके नेता लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि कांग्रेस को ‘भारत माता की जय’ कहने में भी शर्म आती है। इसकी शुरुआत बीकानेर की उस कथित घटना से हुई जब कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने ‘भारत माता की जय’ के नारे बीच में रुकवाकर सोनिया गांधी के नारे लगवाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

मुद्दे पर पहली बार आक्रामक दिखते हुए राहुल गांधी ने सवाल किया कि भारत माता की बात करने वाले मोदी किसानों को कैसे भूल गए? भारत माता में तो इस देश का किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार सब आते हैं। राहुल गांधी ने बुहाना (झुंझुनू) में भी यह बात कही। इसके कुछ ही मिनट बाद सीकर में अपनी चुनावी सभा में मोदी ने लोगों से दस बार ‘भारत माता की जय’ बुलवाई।

नरेंद्र मोदी

उद्योगपतियों ने मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाया : राहुल गांधी

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव में अपनी पराजय को देखकर कांग्रेस के नामदार भारत माता का अपमान करने पर तुले हैं। मोदी अपनी सभा में राहुल के लिए ‘नामदार’ और खुद के लिए ‘कामदार’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने कहा,”कांग्रेस के एक नामदार हैं। उस नामदार ने आज फतवा निकाला है कि मोदी को चुनावी सभाओं की शुरुआत भारत माता की जय से नहीं करनी चाहिए। और इसलिए मैंने आज इन लाखों लोगों की मौजूदगी में कांग्रेस के नामदार के फतवे को चूर-चूर कर दस बार भारत माता की जय बुलवाई।”

मोदी ने कहा, ”भारत माता की जय बोलकर मेरे देश के जवान दुश्मनों के छक्के छुड़ा देते हैं। भारत माता की जय बोलकर मेरे देश के जवान सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मनों के दांत खट्टे कर हिन्दुस्तान की धरती पर लौट आते हैं। क्या चुनाव में पराजय देखते हैं, इसलिए आप भारत माता का अपमान करने पर तुले हैं।”

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस के नामदार को कहना चाहता हूं, कान खोलकर सुन लो, आप जिम्मेदार पार्टी के अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष के नाते आपके मुंह से भारत माता की जय का विरोध आपको शोभा नहीं देता है। आपकी ये बातें सवा सौ साल की कांग्रेस के इतिहास के लिए कलंक बन रही हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।