राजस्थान के लगभग सभी हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है और शनिवार को जयपुर से लेकर अजमेर व कोटा तक अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में मानसून ने शुक्रवार को दस्तक दी। शनिवार तक राज्य के पांच जिलों चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर व जैसलमेर के अलावा सभी जिलों में मानसून की पहली बारिश हो चुकी है।
शनिवार सुबह से लेकर शाम तक अजमेर में 26.8 मिमी, जयपुर में 71.3 मिमी व कोटा में 37.6 मिमी बारिश हुई। वहीं जहां तक दिन के अधिकतम तापमान का सवाल है तो यह बीकानेर में 43 डिग्री, जैसलमेर में 41.8 डिग्री, बाड़मेर में 40.8 डिग्री व गंगानगर में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।