रेलवे का सफर करने वाले यात्रियों को मिली राहत, कोटा मंडल में रेल सेवा फिर से हुई शुरु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेलवे का सफर करने वाले यात्रियों को मिली राहत, कोटा मंडल में रेल सेवा फिर से हुई शुरु

कोटा मंडल में कोटा से सोगरिया तक के नॉन-इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने के बाद अब आज से

कोटा मंडल में कोटा से सोगरिया तक के नॉन-इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने के बाद अब आज से फिर रेल यातायात सामान्य किया जा रहा है। इस नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पिछले तीन दिनों से पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंड़ल में सामान्य रेल यातायात पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था और लम्बी दूरी की कई महत्वपूर्ण यात्री रेल समेत लोकल यात्री रेल का या तो परिचालन पूर्ण रूप से स्थगित कर दिया गया था या उसे आंशिक रूप से स्थगित कर दिया गया था जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब यात्री रेलवे का आरामदायक सफर तय करके कही भी समय पर पहुंच सकते है, अब  उनको यात्रा करने के लिए ज्यादा शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
1676963734 fgh
हजारों यात्रियों को हुई दिक्कत
खासतौर से कोटा संभाग के यात्रियों की दृष्टि से सबसे अधिक महत्वपूर्ण माने जाने वाले कोटा-बीना रेल लाइन पर इन बीते तीन दिनों में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यात्री गाड़ियां का परिचालन रोके जाने की वजह से हजारों यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ था। इन यात्रियों को यात्रा के लिए वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करना पड़ा, जो रेलवे के सफर की तुलना में ज्यादा महंगे और कम सुविधाजनक थे।
1676963821 yrs
बिना परेशानी के होगा सफर
लोगों की परेशानियों की सबसे बड़ी वजह यह रही कि इन दिनों पूरे राजस्थान में शादी-ब्याह के आयोजन हो रहे है जिसमें सम्मिलित होने के लिए लोगों को इधर-उधर आना-जाना पड़ रहा था जिसमें आसपास के क्षेत्रों सहित लंबी दूरी पर स्थित गंतव्य भी शामिल होते हैं लेकिन कोटा-सोगरिया रेल मार्ग पर पिछले तीन दिनों के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कोटा मंडल के 27 यात्री रेलगाड़ियां को निरस्त कर दिया गया था जो बहुत बड़ी परेशानियों का सबक बनी क्योंकि इनमें ऐसी कई महत्वपूर्ण यात्री गाड़ियां थी जो आम आदमी के आवागमन की दृष्टि से काफी उपयोगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।