पं. दीनदयाल ने अपने कार्यों एवं विचारों के माध्यम से दी युवा पीढ़ी समाज को दिशा : वसुन्धरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पं. दीनदयाल ने अपने कार्यों एवं विचारों के माध्यम से दी युवा पीढ़ी समाज को दिशा : वसुन्धरा

NULL

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती 25 सितम्बर के अवसर पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे उनके विचारों को आत्मसात करें।

वसुन्धरा राजे ने कहा कि पं. दीनदयाल एक ऐसी महान विभूति थे जिन्होंने अपने कार्यों एवं विचारों के माध्यम से युवा पीढ़ी को समाज के लिए रचनात्मक काम करने की दिशा दी। उन्होंने भारत को एक सशक्त और समतामूलक राष्ट्र बनाने की विचारधारा के साथ अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पं। दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने की दिशा में समाज के हर वर्ग को आगे बढऩे के लिए समान अवसर देने की प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने पं। दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले विशाल रक्तदान शिविर तथा 27 सितम्बर से शुरू हो रहे विशेष योज्ञजन शिविर आदि कार्यक्रमों में आमजन से अधिकाधिक भागीदारी निभाने तथा उनका लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।