पाकिस्तान ने राजस्थान में फिर तोड़ा सीजफायर, आसमान में दिखा ड्रोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान ने राजस्थान में फिर तोड़ा सीजफायर, आसमान में दिखा ड्रोन

पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन, राजस्थान में ड्रोन देखा गया

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम के बावजूद राजस्थान में फिर से सीजफायर तोड़ा और ड्रोन देखा गया। बाड़मेर के डीएम ने पुष्टि की और लोगों से घरों में रहने की अपील की। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ा। भारतीय सेना पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

सीजफायर घोषित होने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। रविवार शाम को राजस्थान के बाड़मेर में फिर से पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की खबर मिली। बाड़मेर के डीएम ने इसकी पुष्टि की है। डीएम के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी देकर ब्लैकआउट कर दिया गया है। इस दौरान लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। भारत के ताबड़तोड़ हमले को देखते हुए पाकिस्तान ने खुद अपनी ओर से सीजफायर की वकालत की थी।

दोनों देशों के बीच शनिवार शाम से सीजफायर लागू करने पर सहमति बनी थी। लेकिन, कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन करना शुरू कर दिया। सीजफायर घोषित होने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक फायरिंग शुरू कर दी। बारामूला में ड्रोन के जरिए हमला किया गया। पाकिस्तान की इस हरकत के बाद कई शहरों में फिर से ब्लैकआउट लागू करना पड़ा। हालांकि, भारतीय सेना पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

रविवार को मिला ड्रोन

इस बीच, रविवार को राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस के समन्वय से चलाए गए अभियान में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मिला, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार रात पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने के बाद भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने जैसलमेर में अभियान चलाया। इस दौरान एक खेत में पाकिस्तानी प्रक्षेपास्त्र देखा गया। बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया गया।

Vikram Misri

शनिवार को हुआ संघर्ष विराम

शनिवार रात 11:00 बजे भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इन उल्लंघनों का पर्याप्त और उचित जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान करते हैं।

युद्ध के समय मौन की ताकत को पीएम मोदी से बेहतर कौन समझ सकता है : Vivek Agnihotri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।