पद्मावती विवाद : नाहरगढ़ किले पर शव के साथ धमकी, पत्‍थर पर लिखा- हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पद्मावती विवाद : नाहरगढ़ किले पर शव के साथ धमकी, पत्‍थर पर लिखा- हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते

NULL

राजस्थान में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की पद्मावती फिल्म में इतिहास को कथित रूप से तोड मोड कर दिखाये जाने का विरोध अभी जारी है वही , फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध खूनी रूप लेता जा रहा है। आपको बता दे की शुक्रवार को पिंक सिटी के नाहरगढ़ किले पर एक शख्स की लाश लटकती हुई मिली है। दीवार पर फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध में मैसेज भी लिखे हैं।

Bhansali Deepika

जिस जगह पर लाश लटकी मिली है, उसके नजदीक पत्थर पर लिखा है- ‘हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं.’ वहीं, दूसरे पत्थर पर लिखा है- ‘पद्मावती का विरोध’ ।

stone

किले पर लटकती मिली लाश किसकी है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को किले से उतार लिया है। इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

stone

पद्मावती से जुड़ी ये धमकी जो पत्थर पर लिखी मिली है क्या इस व्यक्ति से इसका कुछ लेना-देना है इस पर पुलिस अभी कुछ नहीं कह रही है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

karni sena

करणी सेना के प्रमुख ने लोकेंद्र कालवी ने शव मिलने पर एक निजी चैनल से कहा कि जो कुछ हुआ वो बहुत गलत है। लोग जिस तरह आक्रोशित हो रहे हैं जोश में होश खो रहे हैं, उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। हम इसका किसी भी तरह से समर्थन नहीं करते। ऐसा विरोध बिल्कुल गलत है। लोकेंद्र कालवी ने कहा कि ये घटना पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है. करणी सेना के लोग इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि फिल्म में पद्मावती की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है।

investigation

वही , इस घटना में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस जगह पर इस शख्स का शव लटकटा मिला है वहीं पास ही एक और पत्थर मिला है जिसमें लिखा है कि पद्मावती का विरोध करने वालों हम सिर्फ पुतले नहीं जलाते हैं। इस खुलासे के बाद मामला और भी उलझ गया है। फिलहाल पुलिस की जांच में जो जानकारी मिल रही उसके मुताबिक मृतक का नाम चेतन शर्मा बताया जा रहा है। जो शास्त्री नगर का रहने वाला है। पुलिस मामले की आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। इसके साथ ही एक पत्थर पर चेतन तांत्रिक भी लिखा मिला है।

Padmavati

आपको बता दे कि फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को भारत में हालांकि स्थगित कर दिया गया है। लेकिन ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने फिल्म को मंजूरी दे दी है। विवादों में घिरी यह फिल्म ब्रिटेन में एक दिसंबर को रिलीज होगी। लेकिन फिल्‍म ‘पद्मावती’ की रिलीज पर विदेशों में भी रोक लगाने की कवायद शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में एक नई अपील दाखिल की गई है। जिसमें ‘पद्मावती’ की रिलीज पर भारत के बाहर भी प्रतिबंध लगाने की गुहार लगई गई है। कोर्ट इस याचिका पर 28 नवंबर को सुनवाई करेगा।

Alia Bhatt

इस शर्मसार कर देने वाली घटना पर आलिया भट्ट ने इसकी कड़ी निंदा की है। इस मामले के बाद ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आलिया ने ट्वीटर पर लिखा कि ये सब क्या हो रहा है। ये सब इसीलिए हो रहा है क्योंकि जो लोग खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और उन्हें सजा नहीं मिल रही है। ये सब उसी का नतीजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।