पद्मावती विवाद : भीलवाड़ा में बंद समर्थकों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पद्मावती विवाद : भीलवाड़ा में बंद समर्थकों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

NULL

राजस्थान में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की पद्मावती फिल्म में इतिहास को कथित रूप से तोड मोड कर दिखाये जाने के विरोध में सर्व समाज, मेवाड़ क्षेत्रीय महासभा और करणी सेना की ओर से शनिवार को भीलवाड़ा बंद किया गया। इस दौरान बंद का असर देखा गया। भीलवाड़ा शहर के साथ-साथ मांडल व हमीरगढ़ कस्बे में भी पूरी तरह से बंद है।

प्रदर्शन के दौरान कुछ उत्‍पातियों ने मिलन टॉकिज रोड और शाम की सब्‍जी मण्‍डी में तोड़फोड़ को अंजाम दिया। इस पर सुभाष नगर, कोतवाली और भीमगंज थाना पुलिस ने इन युवकों पर जमकर लाठियां भांजी। बंद में निजी स्कूल परिवार, मेडिकल स्टोर एसोसिएशन व पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने भी अपना सांकेतिक समर्थन दिया।

बंद समर्थक सुबह से ही टोलियों के रूप में केसरिया झंडों के साथ बाजारों और कॉलोनियों में घूमते रहे। इस दौरान पुलिस का चाक-चौबंद बंदोबस्त रहा। वहीं पुलिस ने भी उपद्रवियों से निपटने के लिए सुरक्षा का चाक-चौबंद बंदोबस्‍त कर रखा है।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के आजादपुर में भी पद्मावती फिल्म के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। वहीं दिल्ली से सटे गुरूग्राम में भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध जताया।

साथ ही मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप भी एक-एक घंटे बंद रहेंगे। वहीं भीलवाड़ा में बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसटीएफ की एक और आरएसी की दो कंपनियों सुरक्षा के लिहाज से तैनात की गई है। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी सभी प्रकार की गतिविधियों नजर रखी जाएगी। गौरतलब है कि भीलवाड़ा से पूर्व कई और शहरों में पद्मावती फिल्म के विरोध में बंद हो चुका है।

गौरतलब है कि फिल्म को लेकर राजपूतों से संगठन करणी सेना ने निर्देशक पर रानी पद्मावती की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। साथ ही संगठनों का आरोप है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी को महिमामंडित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।